लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश
गौतम नगर भोपाल-462021, दूरभाष 0755-2581064
कमांक अकादमिक वार्षिक परीक्षा मूल्या./2024/422
भोपाल, दिनांक 4/3/14
प्रति,
(1) समस्त सभागीय संयुक्त संचालक, (2) जिला शिक्षा अधिकारी
लोक शिक्षणाय प्रदेश समस्त जिले, मध्य प्रदेश
(3) समस्त प्राचार्य,
शासकीय हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल, मध्य प्रदेश
विषय:— शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कक्षा 9वीं एवं 11वी की वार्षिक परीक्षा संगालन एवं मूल्यांकन सम्बन्धी निर्देश।
शैक्षणिक सत्र 2023-2024 की कक्षा 9वीं एवं 11वी की वार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 00:03. 2023 से 23.03 2023 तक किया जा रहा है। इस सभ्यता में निम्नलिखित निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जावे -
1. वार्षिक परीक्षा ही उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नोडल तथा विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी होंगे।
2. प्रत्येक शासकीय हाई शायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य केन्द्राध्यक्ष प्रति दिवस परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं को विषयवार एवं क्वावार सील करेंगे एवं सुरक्षित रखेंगे।
3. परीक्षा के दौरान कमशः दिनांक 11.03.2024, 16.00.2024, 21.03.2024 एवं 23.03.2024 को उस दिनांक तक सम्पन्न हुई परीक्षाओं की समस्त उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल संबंधित मूल्याकन केन्द्र के विद्यालय के प्राचार्य मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी को जमा करेंगे एवं मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी से उसी दिवस मूल्यांकन हेतु अन्य विद्यालय की उत्तर पुस्तिकाएं पाप्त करेंगे।
4. समस्त प्राचार्य दिनांक 28.03.2024 तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण करेंगे तथा अंक पत्रक विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को जमा करेंगे।
5. विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय चार परीक्षा परिणाम तैयार कर दिनांक 01.04.2024 को परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे।
8. दिनांक 05.04.2024 तक समस्त प्राचार्य अपने विद्यालय के परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।
7. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य का उत्तरदायित्व होगा कि परीक्षा की शुचिता तथा परीक्षा के मूल्यांकन की गोपनीयता बनी रहें।
संलग्न:— परीक्षा संचालन एवं मूल्यांकन निर्देश पुस्तिका।
(अनुभा श्रीवास्तव) 4/3/24
आयुक्त
& लोक शिक्षण म0प्र0
भोपाल, दिनांक 4/3/24
कमांक/अकादमिक/वार्षिक परीक्षा मूल्यां /2024/423
प्रतिलिपिः
1. विशेष सहायक, माननीय मंत्री जी स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र.।
2. प्रमुख सचिव मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल म.प्र.।
3. आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. की और सूचनार्थ।
4. कलेक्टर, समस्त जिले म.प्र. की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
आयुक्त
& लोक शिक्षण, म0प्र0
<<Click here to download pdf (PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें>>
महत्त्वपूर्ण निर्देश
सत्र: 2023-24
लोक शिक्षण संचालनालय
मध्य प्रदेश, भोपाल
0 Comments